नानी बाई का मायरा जो कि 3 दिन 28, 29, 30 मई को अपना घर आश्रम में होगा। सचिव रमेश व्यास व किरण झंवर ने अपना घर आश्रम की व्यवस्थाओं और तैयारियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम दोपहर में 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। 30 मई को सुबह 10 बजे से मायरा शुरू होगा।
मायरे का वाचन गौ भक्त राधा कृष्ण महाराज करेंगे। 29 मई को आवासीय क्षमता के प्रभु आवास एवं दीनदयाल सत्संग हॉल का लोकार्पण 30 मई को अन्नपूर्णा प्रसादालय का लोकार्पण होगा। इस अवसर पर उद्योग संघ के द्वारकादास पच्चीसिया, रमेश व्यास, किरण झंवर, समाजसेवी अनवर अली निर्माण, हड़मान झंवर, गोपाल पंचारिया, सतीश झंवर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।