मुख्य समारोह आचार्य तुलसी कैंसर सभागार में परिवार कल्याण में श्रेष्ठ योगदान वाले ग्राम पंचायतों व स्वास्थ्य केंद्रों का होगा सम्मान
बीकानेर | विश्व जनसंख्या दिवस को स्वास्थ्य विभाग परिवार कल्याण को केंद्र में रखकर समारोह पूर्वक मनाएगा। जिला व प्रत्येक खंड स्तर पर विभाग का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल के सभागार मे जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के मुख्य आतिथ्य मे प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि 11 जुलाई को जनसंख्या मोबिलाइजेशन पखवाड़ा समाप्त होकर जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुरू होगा जिसके तहत 24 जुलाई तक विशेष नियत सेवा दिवस आयोजित कर महिला नसबंदी व एनएसवी जैसी गुणवत्तापूर्ण परिवार कल्याण सेवाएं शहर से लेकर गांव तक दी जाएंगी।
सीएचसी खाजूवाला व पीएचसी बरसलपुर ने मारी बाजी
डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि वर्ष पर्यंत परिवार कल्याण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों व ग्राम पंचायतों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक सम्मान स्वरूप ₹50000 ईनाम राशि दी जाएगी। इस वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीएचसी खाजूवाला जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पीएचसी बरसलपुर ने बाजी मारी है। इसी प्रकार 3 ग्राम पंचायतों नापासर,पांचू व 1 केएम के प्रतिनिधियों को भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।
गत वर्ष से जिलों के ईएलए यानिकी वार्षिक वांछित उपलब्धि स्तर को 2 बच्चों पर आधारित कर दिया गया है। योग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर नसबंदी, अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, छाया, ओरल पिल्स व कंडोम जैसे परिवार कल्याण साधनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई गई है अब इसी दम्पति सम्पर्क अभियान का परिणाम जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान आगामी नियत सेवा दिवसों पर मिलेगा।
‘‘परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय’’
जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि इस साल जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े की थीम ‘‘परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय’’ रखी गई है। समस्त शहरी ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों के मार्फत जिले के प्रत्येक कोने में छोटे परिवार का संदेश पहुंचाया गया है।
आमजन को सुखी परिवार के लिए अंतरा, छाया, एनएसवी जैसे नवीन साधनों से रूबरू करवाया जाएगा। निशुल्क लाभ दिया जाएगा।