


अभिनव न्यूज, बीकानेर। थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों से मारपाीट करने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा के जसरासर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर थाने की विवादित जमीन को लेकर कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार जसरासर थाने की जमीन का विवाद कोर्ट में चल रहा है। जिस पर कोर्ट का स्टे होने के बावजूद कुछ लोग तारबंदी कर रहे थे।
पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और वर्दी पर भी हाथ मारे। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। जानकारी के अनुसार थानाधिरकारी संदीप विश्नोई सहित पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट हुई है। पुलिस टीम ने अतिरिक्त जाब्ता बुलाया और दो महिलाओं व चार पुरूषों को इस मामले में राउंडअप किया है। मौके पर अब एडिशनल एसपी भी पहुंचे है ओर मामले की जांच में जुटे हे।