Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

जुए के अड्डे पर पुलिस की रेड, सचिव सहित 34 जुआरी गिरफ्तार, मौके से चार लाख रुपये बरामद

अभिनव न्यूज, अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पुलिस ने जुआरियों पर शिकंजा कंसने का काम किया। जिले के रेलवे इंस्टीट्यूट में जुए की फड़ पर पुलिस ने अचानक रेड मारी। इस दौरान करीब 34 जुआरियों  को गिरफ्तार किया और जुए के अड्डे से पुलिस ने चार लाख रुपये भी बरामद किए।

रेलवे इंस्टीट्यूट में कर्मचारी जुआ खेलते पकड़े गए
बता दें, कि जिले की अलवर गेट थाना पुलिस ने रविवार को सीआई श्याम सिंह चारण के नेतृत्व में जुए के ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अजमेर के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट भवन में जुआ खेल रहे थे। अलवर गेट थाना की पुलिस टीम ने इंस्टीट्यूट सचिव सहित 34 लोगों को धर दबोचा। पुलिस को मौके से चार लाख रुपये से ज्यादा कैश भी मिला है।

जानकारी के अनुसार पकड़ा गया सचिव जुआ खिलाने के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपये लेता था। मॉर्टिंडल ब्रिज के पास सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में बीते कई दिनों से जुआ, सट्टा, और शराब पार्टी करने की शिकायते भी आ रही थी। रविवार की देर शाम पुलिस को फिर रेलवे इंस्टीट्यूट भवन में जुआ खेलने की शिकायत मिली। अलवर गेट थानाधिकारी श्यामसिंह चारण ने टीम बनाकर तुरंत छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यहां इंस्टीट्यूट सचिव समेत करीब आधा दर्जन रेल कर्मचारी और बाहरी लोग जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस ने 34 लोगों को हिरासत लेकर थाने ले गई।

अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि रेलवे इंस्टीट्यूट भवन में जुए की शिकायत मिली थी। सूचना पक्की थी इसलिए पुलिस टीम को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से बरामद 4 लाख 170 रुपए की नकदी को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इन्हें किया गिरफ्तार 
सचिव हेमंत कुमार, दौलत राम, पन्नालाल, हीरालाल, रेवामल, हीरालाल, नरेश कुमार, सुखविंदर, ओम प्रकाश, नानिक बच्चानी, अमर कुमार, सुनील गुप्ता, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र, किशन, राजेंद्र शर्मा, कमल चंदानी, राहुल, दिनेश कुमार, किशन लाल, संजय शर्मा, राजेंद्र सिंह, हनुमान प्रसाद, अमर, कमल सिंह, मुन्नालाल, कमलेश, गजबीर, जयसिंह, मंगलचंद, राजू, प्रकाश, नानकराम और सीतल चंद शामिल हैं।

Click to listen highlighted text!