Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

पुलिस चला रही फरार बदमाशों को पकड़ने का अभियान, 12 बदमाशों पर घोषित किया इनाम

अभिनव न्यूज
जोधपुर:
जोधपुर जिले की ग्रामीण पुलिस ने अब फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया पुलिस नियम 1965 की धारा 4, 18 के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए फरार बदमाशों को पकड़वाने की सूचना देने पर इनाम की घोषणा की गई है।

पुलिस ने बताया इन अपराधियों के सम्बन्ध में जो भी व्यक्ति पुलिस को सूचना देगा या उन्हें पकड़वाने में सहयोग करेगा। उसे नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। अपराधियों की सूचना व्यक्तिगत रूप से आकर, टेलीफोनिक व सोशल मीडिया वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से भी दे सकते हैं।

इन पर घोषित किया इनाम

1. श्यामलाल पुत्र हरचंदराम विश्नोई निवासी जुड़ पुलिस थाना करवड़, जोधपुर कमिश्नरेट, जोधपुर 5000 रुपए

2. महिपाल मगरा पुत्र जगमालराम विश्नोई निवासी मगरा लोहावट विश्नावास थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपए

3. राजेश सियाग पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी चन्द्रनगर पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपए

4. मांगीलाल पुत्र बीरबलराम विश्नोई निवासी चैनपुरा पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपए

5. कैलाश पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी लोड़ता पुलिस थाना चामू, जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपए

6. हनुमान उर्फ हनु जाखड़ पुत्र राणाराम जाट निवासी लोहावट जाटावास पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपए

7. हनुमानराम पुत्र भल्लाराम विश्नोई निवासी चौढ़ा पुलिस थाना कापरड़ा जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपए

8. मांगीलाल पुत्र जोराराम विश्नोई निवासी ढ़ढू पुलिस थाना फलोदी, जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपए

9. राजू मांजू उर्फ राजाराम पुत्र रावलराम विश्नोई निवासी जम्भेश्वर नगर थाना लोहावट 5000 रुपए

10. कैलाश पुत्र गोपाराम विश्नोई निवासी इन्दों की ढ़ाणी भीकमकौर पुलिस थाना औसियां जोधपुर ग्रामीण 2000 रुपए

11. बलदेवराम पुत्र भवंरदान चारण निवासी ढ़ाढरवाला पुलिस थाना चाखू जोधपुर ग्रामीण 2000 रुपए

12. महेन्द्रदान पुत्र भवंरदान चारण निवासी ढ़ाढरवाला पुलिस थाना चाखू जोधपुर ग्रामीण 2000 रुपए

Click to listen highlighted text!