Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

पुलिस ने 111 बेटियों को ‘डाटर ऑफ बीकानेर’ अवार्ड से किया सम्मानित

अभिनव टाइम्स बीकानेर। नेशनल डाटर्स डे पर बीकानेर पुलिस द्वारा नवाचार करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली बीकानेर की 111 बेटियो को ‘डाटर ऑफ बीकानेर’ से सम्मानित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाष ने बताया कि नेषनल डाटर्स डे पर बीकानेर की होनहार बेटियों को बीकानेर पुलिस एवं मरूषक्ति के संयुक्त तत्वावधान में डाटर ऑफ बीकानेर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह से

पहले सभी सम्मानित बेटियों को साफा और सेषे पहनाकर पुलिस बैण्ड के साथ प्रोसेषन निकाला गया, जहां बीकानेर के विभिन्न महिला मण्डलों ने पुश्प वर्शा का बेटियों का अभिनंदन किया।


आई.जी. ओम प्रकाष ने सम्मानित बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में ओर उन्नति करें और अपने माता-पिता और षहर का नाम रोषन करें। उन्होंने कहा कि बेटियों में सफलता की अपार संभावनाये है, बस जरूरत है उचित मंच देने की। इस अवसर पर उन्होंने अभिवाकों से भी आग्रह किया कि बेटियों को आगे लाने में हर संभव सहयोग करें। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. चन्द्रषेखर श्रीमाली ने डाटर ऑफ बीकानेर समारोह की प्रस्तावना

बताते हुए कहा कि इस अवार्ड समरोह का मुख्य उद्वेष्य बेटियों को उचित मंच देनेा है। समारोह के आरंभ में मरूषक्ति की डॉ. विमला डुकवाल ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया।
समारोह में लोट्स डेयरी के अविनाष मोदी, पी.एस. एनवेसमेंट के पीयूश संगारी व प्रियंका संगारी, बाबा रामदेव ब्रांड के संदीप नौलखा व डॉ. नीलम जैन, रोटरी क्लब आद्याय की भारती गहलोत, होटल राजमहल के डॉ. नरेष गोयल, भीखाराम चांदमल से ज्ञान गोस्वामी, गोविन्द भादू, रामरतन धारणिया, मनोज बजाज, डॉ. मोहम्मद अबरार, आदि उपस्थित थे साथ ही बीकानेर के विभिन्न महिला संगठन उपस्थित थे।। कार्यक्रम के अंत में आई.जी. मैडम तृशा तृप्ति ने सभी सहयोगियों व जूरी सदस्यों को टोकन ऑफ थैंक्स दिया।

Click to listen highlighted text!