Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

पुलिस ने स्नेपचैट, टेलीग्राम और सिग्नल एप का तोड़ निकाला:ह्यूमन इंटेलिजेंस का बनाया नेटवर्क, 20 दिन में पकड़ में आए हेरोइन तस्कर

अभिनव न्यूज
जैसलमेर।
जैसलमेर में 32 करोड़ की हेरोइन पकड़ने के मामले की जांच के सिलसिले में क्राइम ब्रांच के डीआईजी राहुल राहुल प्रकाश जैसलमेर आए। वे पकड़े गए 4 तस्करों से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क की जानकारी ले रहे हैं। राहुल प्रकाश ने बताया कि आज कल संगठित अपराध करने वाले टेक्निकली काफी स्ट्रॉन्ग हो गए हैं।

वे मोबाइल फोन के द्वारा बातचीत नहीं कर रहे। सभी अपराधी स्नेप चैट, टेलीग्राम और सिग्नल एप का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे वो पकड़ में नहींआ पाएं। मगर पुलिस ने पुरानी स्टाइल अपनाते हुए ह्यूमन इंटेलिजेंस को पुख्ता किया और 20 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद 4 हेरोइन तस्कर को पकड़ने में कामयाब रहे।

डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि एडीजी एमएन दिनेश ने को सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर कोई हेरोइन तस्करी का नेटवर्क बॉर्डर पार से ऑपरेट हो रहा है। जिसे तस्करों की गैंग चला रही है। इसके लिंक गंगानगर से जैसलमेर तक जुड़े हैं। इसके बाद हमारी टीम 20 दिन से डेरा डाले हुई थी। हमने आखिरकार उनको पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

एडवांस हुआ संगठित अपराध

राहुल ने बताया कि आज कल संगठित अपराध काफी एडवांस हो गया है। हम उनको ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं। तब हमने हमारी पुरानी पद्धति को अपनाया। हमारी टीम ने 20 दिन तक लगातार एक के बाद एक मुखबिर डेवलप किए। अपराधी आज के समय में संगठित अपराध कर रहे हैं, जो काफी हद तक मोबाइल नेटवर्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

कई एप व सिग्नल के माध्यम से सक्रिय हैं। पहले जो तकनीकी आधार पर काम होते थे, उसके लिए अब ह्यूमन इंटेलिजेंस को डेवलप व सभी को कनेक्ट कर कार्रवाई की जा रही है। इसी टेक्नीक पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अब तक 35 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है और आगे की कार्रवाई के लिए भी टीम काम कर रही है।

सबसे शातिर अपराधी है माधो सिंह

राहुल प्रकाश ने बताया कि चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं, जिनमें से सबसे शातिर माधो सिंह है जो अभी तक के आरोपियों में मुख्य कड़ी है। उससे पूछताछ की जा रही है और उम्मीद है कि अभी और सफलता मिलेगी। बाकी तस्करों को भी पकड़ा जाएगा। पूरे इस नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं।

यह माल पाकिस्तान से आया है और अब तक इसकी सप्लाई जैसलमेर से गंगानगर तक हुई है। गंगानगर में जो तस्कर हैं, उनके पीछे भी हमारी टीमें लगी हुई हैं। उनको पकड़ने के बाद ही पता चलेगा कि यह माल गंगानगर, हनुमानगढ़ व पंजाब सहित कहां-कहां जा रहा है। वो पूरी चेन अभी ट्रेस करनी है।

क्राइम ब्रांच के पास है इनपुट

राहुल प्रकाश ने बताया कि अभी तो कार्रवाई शुरू हुई है। हमारे पास कई महत्वपूर्ण इनपुट है। ये माल कहां से, कैसे और कौन लाया। बहुत जल्द ही पूरे सबूत होने पर हम पूरी चेन का खुलासा कर देंगे। सीमावर्ती इलाके में रिस्क बढ़ता जा रहा है। जो भी नए तरीके अपना रहे है, हम सभी को खत्म कर देंगे। अलग-अलग थ्रेट्स को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है।

अभी तक जितने भी ड्रोन ड्रॉपिंग गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर में हुई है उसका जिलों से रिकॉर्ड मंगवाकर स्टडी की जा रही है। हेरोइन ड्रॉपिंग हुई तो कब हुई, कौनसा एरिया सिलेक्ट किया और कौन सा नेटवर्क चुना इस पर स्टडी की जा रही है। इसके लिए अलग से प्लानिंग तैयार की जा रही है। फिलहाल चारों तस्कर पुलिस रिमांड में है और पुलिस लगातार उनसे हेरोइन को लेकर सवाल कर रही है।

Click to listen highlighted text!