Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

पुलिस ने किया पर्दाफाश, नाबालिग निकला कबाड़ी की हत्या का आरोपी

अभिनव न्यूज, कोटा। कोटा शहर के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा है। पूछताछ में सामने आया कि मृतक फिरोज बैंडा अपने आस-पास के कबाड़ी का सामान बेचने वालों को खुद की दुकान पर कबाड़ बेचने को मजबूर करता था।

घटना से कुछ महीनों पहले फिरोज ने नाबालिग से मारपीट की और उसे मानसिक रूप से परेशान किया था। किशोरपुरा थाना सीआई हरलाल मीणा ने बताया कि 23 जून की रात 9 बजे नाबालिग फिरोज से बाइक मांग कर चोरी करने गया था। रात को साजीदेहड़ा के पास बाइक के खराब होने के कारण वहीं खड़ी करके चला गया।

मारपीट के डर से घर जाकर पिस्टल लेकर आया और टपरी में पीछे से घुसकर सोते हुए फिरोज की पीठ पर नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। फिरोज गुरुवार सुबह सीएडी सर्किल के पास स्थित अपनी कबाड़े की दुकान में अचेत मिला था।

सुबह बेटा चाय देने गया तो मामले का पता लगा। फिरोज की पीठ पर हल्की चोट के निशान थे। परिजनों के अनुसार फिरोज कूलर के पास अचेत पड़ा था। एक दिन पहले फिरोज को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। परिजन व पुलिस पहले इसे हार्ट अटैक मान रहे थे। लेकिन डॉक्टरों की जांच में गोली लगना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ कर जांच शुरू की।

Click to listen highlighted text!