Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, राज्यवर्धन राठौड़ बोले- कांग्रेस दिखा रही मानसिकता

अभिनव न्यूज
Rajasthan Politics:
राजस्थान में वीरांगनाओं के कथित अपमान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहीद रोहिताश लांबा की पत्नी को पुलिसकर्मी उनके गाँव छोड़कर आए, जिनसे मिलने आज किरोड़ी लाल मीणा उनके गांव जा रहे थे. रास्ते में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनकी गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोला है. राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार कर कांग्रेस ने अपनी मानसिकता दिखाई है

‘ये कांग्रेस की मानसिकता’
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, “राजस्थान में जिस तरह से वीरांगनाओं का अपमान हो रहा है. वह कांग्रेस पार्टी की मानसिकता दिखाती है. कांग्रेस ने हमेशा भारतीय सेना के ऊपर प्रश्न उठाया है. पुलवामा की घटना के बाद बड़ी बड़ी घोषणा की लेकिन अब वे इससे पीछे हट रहे हैं. सीएम भी उनसे मिलने से पीछे हट रहे हैं.”

वीरांगना को ले गई पुलिस
उन्होंने आगे कहा, “पुलवामा के शहीदों के परिवारजनों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है और वीरांगना को रात के तीन बजे उठकर थाना ले गया गया. अंतिम संस्कार के समय सरकार के मंत्री ने कहा कि परिवार जिसे कहेगा उसे नौकरी दी जाएगी. लेकिन सीएम अब इसे मुकर रहे है. 
वीरांगना तीसरी जगह मूर्ति लगाने की बात कर रही है जबकि सीएम इससे इंकार कर रहे हैं. जबकि एक परिवार के नाम पर 400 से ज्यादा योजना है.”

बता दें कि राजस्थान पुलिस ने प्रदर्शन कर रही तीन शहीदों की पत्नियों को सचिन पायलट के बंगले से हटा दिया है. महिलाओं को गुरुवार देर रात उठा दिया गया. महिलाओं के साथ बैठे कुछ लोगों को पुलिस सेज थाने ले गई है. सूचना मिलने पर मीणा भी अपने समर्थकों सहित सेज थाने पहुंचे

Click to listen highlighted text!