Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 3 मामले दर्ज किए

अभिनव न्यूज, जोधपुर। इंटरनेट और सोशल मीडिया साइट्स पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करना बड़ी बात होगी। बच्चों की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। जोधपुर के ग्रामीण इलाके में पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 3 मामले दर्ज किए हैं।

पिछले महीने कमिश्नरेट क्षेत्र में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले सामने आए थे। सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो पोस्ट करने पर बालेसर पुलिस ने कोनारी आगोलाई निवासी प्रकाश, बालासर सत्ता निवासी अर्जुन राम और गोपालसर निवासी मोहम्मद शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने यह कार्रवाई केंद्रीय टीम से मिली जानकारी के आधार पर की है। बच्चों के ये सभी वीडियो साल 2022 में अपलोड किए गए थे। पिछले कई दिनों से केंद्रीय टीमें अलग-अलग इलाकों में ऐसे नाबालिग बच्चों और अश्लील वीडियो अपलोड करने वालों का पता लगा रही हैं। जिले के चामू थाने में भी पुलिस ने केंद्रीय टीम से मिली जानकारी के आधार पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें बर्नाऊ निवासी गोपाराम ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े वीडियो अपलोड किए थे, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Click to listen highlighted text!