Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

पुलिस ने फिर मारी इतनी जगहों पर छापा, सौ से अधिक अपराधियों को किया गिरफ्तार

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
जिला पुलिस ने शनिवार को जिले में 350 जगह दबिश देकर पचास हजार लीटर लाहण नष्ट करवाया। इस दौरान पचास वांछित अपराधियों सहित सौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिले के21 थाना क्षेत्रों के छह सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों की पचास टीमों ने कार्रवाई की।

अल पुलिस टीमों की कार्रवाई से इलाके में नशा बेचने वालों में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने घरों में नशा बरामद किया। वहींकई ग्रामीण इलाकों में जमीन में दबाया गया लाहण भी नष्ट करवाया गया। शराब बनाने में उपयोग होने वाले इक्विपमेंट्स भी बरामद किए गए। एनडीपीएस के आठ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। पुलिस कीटीमें अल सुबह निकली।

इक्कीस थानों की टीमों ने जिले में अलग-अलग जगह दबिश दी। इस दौरान ग्रामीण इलाकों में जमीन में दबाया हुआ लाहण मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। पुलिस टीमों ने पूरीमुस्तैदी बररतते हुए आरोपियों के घरों में तलाशी ली और आरोपियों को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर पुलिस ने की है।

Click to listen highlighted text!