Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

पुलिस की कार्रवाई:अतिक्रमण हटाने गई जेडीए टीम पर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

अभिनव न्यूज
जोधपुर।
चौखा गांव स्थित राजीव गांधी नगर में पाक विस्थापितों के कब्जे पर कार्रवाई करने गई जेडीए टीम और पत्रकारों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी को बोरानाडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया।

बोरानाडा थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि जेडीए ने गत 24 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। तब वहां काफी विवाद हुआ था। जेडीए के अतिक्रमण दस्ते और कवरेज कर रहे पत्रकारों पर पथराव हुआ। इसमें जेसीबी के कांच फूटने से चालक घायल हो गया था। इसके बाद जेडीए ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया था।

वहीं पत्रकारों ने भी बदसलूकी, मारपीट और सामान लूटने का मामला दर्ज करवाया था। मामले में अब पुलिस ने आरोपी मूलत: पाक नागरिक हाल महादेव नगर गांगाणा रोड निवासी भागचंद को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार वह काफी समय से राजीव गांधी नगर हलके में रह रहा है, लेकिन उसने भारत की नागरिकता नहीं ले रखी है।

इधर, हाल में पाक विस्थापितों ने राजीव गांधी नगर थाने में फर्जी तरीके से जमीनें दिलाने के तीन अलग-अलग मामले भैराराम भील और हीरालाल के खिलाफ दर्ज करवाए। उन्होंने परिवादियों को 4 प्लॉट के 5 लाख रुपए लेकर कब्जा करवाया था। इस मामले में राजीव गांधी नगर थाना पुलिस जांच कर रही है।

Click to listen highlighted text!