अभिनव न्यूज
जोधपुर: जोधपुर जिले के बासनी थाना इलाके क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग पर कार्रवाई करते हुए 23 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। वहीं एक ऑटो भी जब्त किया है। इसके साथ ही गैस रिफिलिंग में प्रयुक्त किए जाने वाले सामान और इलेक्ट्रॉनिक कांटे को भी जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को यहां अवैध गैस भरने की शिकायत मिली थी, इसके बाद यह कार्रवाई की गई। बासनी थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व भी गैस रिफिलिंग को लेकर कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान एसीपी चक्रवर्ती सिंह, बासनी थाना अधिकारी पाना चौधरी सहित जाब्ता मौजूद रहा।
इधर इस कार्रवाई की सूचना देने के बाद भी रसद विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। ऐसे में रसद विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले भी बासनी थाना पुलिस ने रात दो बजे अवैध गैस भरने पर कार्रवाई की थी।
उस दौरान भी सूचना देने के 8 घंटे बाद भी रसद विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। शनिवार को हुई कार्रवाई के दौरान भी रसद विभाग की टीम को सूचना दी गई लेकिन टीम मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद पुलिस सिलेंडर जब्त कर थाने ले आई।
एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि बासनी थाना क्षेत्र में अवैध गैस भरने को लेकर सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक व्यक्ति ऑटो में अवैध गैस रिफिलिंग कर रहा था। मौके पर 23 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। इसमें कुछ खाली और कुछ भरे हुए थे।
इसके अलावा अन्य सामान भी जब्त किया गया। बता दें कि शहर में अवैध गैस रिफिलिंग को लेकर हुए हादसे के बाद भी अवैध काम बंद नहीं हो रहा है। रसद विभाग के कार्रवाई करने के दावों के बीच कई जगह अवैध रूप से गैस भरने का काम जारी है।