


अभिनव न्यूज
नागौर। नागौर जिला पुलिस अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है, नशे के साथ तस्करों की धरपकड़ भी कर रही है। ऐसे में नागौर शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस की टीम ने तस्कर के पास से एक बाइक और 11200 रुपए भी जब्त किए। पुलिस ने बताया कि शहर के सलेऊ चौराहा के पास नशे की तस्करी करने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और माताजी मंदिर के पास खेतास, थाना श्रीबालाजी रहने वाले 28 साल के धर्माराम पुत्र मलाराम जाट की तलाशी ली।
जिस पर उसके पास 18 ग्राम स्मैक मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं इससे पहले तस्कर ने स्मैक किसी को बेची थी, जिसकी एवज में उसने 11 हजार 200 रुपए लिए थे। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक और 11 हजार 200 रुपए भी जब्त कर लिए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तस्कर धर्माराम को गिरफ्तार कर लिया।