अभिनव न्यूज
जयपुर: दिल्ली से जयपुर के बीच चलती बस में सऊदी पैसेंजर से जहर देने का मामला सामने आया है। बिस्किट में जहर लगाकर बदमाश ने सऊदी पैसेंजर को खिलाया। बेहोश होने पर कीमती सामान से भरे दो बैग और कैश-मोबाइल लूट लिए। सऊदी के पैसेंजर को जयपुर के सिंधी कैम्प स्थित ट्रेवल्स ऑफिस के बाहर बेहोशी की हालत में फेंक कर बदमाश फरार हो गए।
तीन दिन बाद SMS हॉस्पिटल में होश आने पर सऊदी पैसेंजर को जहर खिलाकर लूट करने का पता चला। सिंधी कैम्प थाने में पीड़ित ने बदमाश के साथ बस ड्राइवर-कंडेक्टर पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया- रामनगर शास्त्री नगर निवासी जाफर अली (30) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह सऊदी अरब में हैल्पर का काम करता है। वह पिछले 2 साल से बाद सऊदी अरब से जयपुर अपने परिवार से मिलने लौट रहा था। सऊदी अरब से दो बैग और एक हैण्ड बैग लेकर आ रहा था। 16 फरवरी को सऊदी अरब से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा।
करीब 4 बजे उसने दिल्ली धौला कुंआ से विकास ट्रेवल्स की जयपुर की बस पकड़ी। 30Kg वजन के बैग को ड्राइवर-कंडक्टर के कहने पर बस की डिग्गी में रखवा दिया। 10Kg वजन के दूसरे बैग को अपनी सीट के आगे और हैण्ड बैग को अपने हाथ में ही ले रखा था। दिल्ली से जयपुर सफर के दौरान सुबह करीब 8 बजे ड्राइवर-कंडक्टर का परिचित उसके पास आकर बैठ गया और बातचीत करने लगा। रास्ते में उसने बिस्किट खाने के लिए बोला। कई बार मना करने के बाद भी बार-बार आग्रह कर उसे बिस्किट खाने के पीछे पड़ा रहा। एक बिस्किट लेकर खाने पर उसे बेहोशी छाने लगी। जहर लगा बिस्किट होने पर वह बेहोश हो गया।
होश आने पर लूट का चला पता
जयपुर सिंधी कैम्प बस आने पर ड्राइवर-कंडक्टर ने बेहोशी की हालत में उसे विकास ट्रेवल्स के ऑफिस के बाहर पटक दिया। उससे पहले बदमाश ने बेहोशी की हालत में उसकी जेब में रखा पर्स और मोबाइल भी निकाल लिया। पर्स में 8 हजार रुपए और डॉक्यूमेंट रखे थे। कीमती सामान से भरे दोनों बैग और पर्स-मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
अनजान व्यक्ति ने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर उसे SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान 3 दिन बाद उसे होश आने पर जहर देकर लूट के बारे में पता चला। हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद परिचित के साथ वह घर पहुंचा। जिसके बाद सिंधी कैम्प थाने में बिस्किट में जहर खिलाने वाले बदमाश और उससे मिले ड्राइवर-कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।