Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

गणेशोत्सव में काव्य संध्या का आयोजन

अभिनव टाइम्स बीकानेर। सुजानदेसर स्थित गंगा रेजीडेंसी में गंगा रेजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित दस दिवसीय गणेश महोत्सव में शुक्रवार राात्रि को एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित कवि सम्मेलन में बीकानेर के युवा कवि -गीतकार संजय आचार्य ‘वरुण’ ‘मंदिर की घंटी बजी, गूंजी उधर अजान, शहर मेरा पढने लगा गीता और कुरान’ रचना पढी । हास्यकवि बाबूलाल छंगाणी ‘बमचकरी’ ने ‘आज के आदमी को ये क्या हो गया’ गीत सुनाया । युवाकवि विप्लव व्यास ने ‘तू म्हारै सागै चाल तो’ एवं रमेश भोजक ‘समीर’ ने ‘मुझे मालूूम है’ काव्य रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कवि अजीत राज ने ‘भूख’ और ‘एकता’ शीर्षक कविताएं पढ़ी । सोसाइटी के गणमान्य व्यक्तियों ने आगन्तुक कवियों का विधिवत आभार व सम्मान किया।

Click to listen highlighted text!