Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी का फलोदी में हुआ भव्य सम्मान

अभिनव टाइम्स बीकानेर। आशु कवि रतन लाल व्यास स्मृति संस्थान, फलोदी के तत्वावधान में टाउन हॉल, फलोदी में साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह में हिन्दी-राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ कवि- कथाकार राजेंद्र जोशी का सम्मान किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट श्री गोपाल व्यास ने बताया कि राजेंद्र जोशी को उनकी तीन दशक की साहित्यिक सेवाओं के लिए यह सम्मान अर्पित किया गया है एडवोकेट व्यास ने बताया की राजेंद्र जोशी की अब तक 6 कविता संग्रह, तीन कहानी संग्रह, स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी एवं बाल कथा संग्रह प्रकाशित हुए हैं व्यास ने बताया टाउन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सत्यनारायण ने कहां कि राजेंद्र जोशी लोक के कवि एवं जन के रचनाकार हैं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ दुलाराम ने कहा की राजेंद्र जोशी को इस सम्मान के बाद और अधिक साहित्य सृजन करना होगा।

अपने सम्मान में जोशी ने कहा कि साहित्य वही होता है जो लोक में प्रचलित हो और आम पाठक को मध्य में रखकर लिखा जाए जोशी ने फलौदी की जनता को धन्यवाद ज्ञापित भी किया। सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के अध्यक्ष श्री प्रकाश छंगाणी , नगर पालिका फलोदी के चेयरमैन पन्नालाल व्यास एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री नवल जोशी थे। सम्मान के दौरान अतिथियों ने जोशी को अभिनंदन पत्र ,स्मृति चिन्ह,शाल,साफा, श्रीफल एवं ₹11000 की नगद राशि भेंट की। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार चंद्रशेखर जोशी समाजशास्त्री आशा जोशी सहित अनेक लोग शामिल हुए।

Click to listen highlighted text!