Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

कवयित्री मोनिका गौङ का रतनगढ़ में हुआ सम्मान

अभिनव टाइम्स बीकानेर। रतनगढ़ की समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी का 36वाँ वार्षिकोत्सव शनिवार शाम को शांति देवी सोहनलाल भरतिया सामुदायिक भवन में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। इस अवसर पर राजस्थानी- हिंदी की कवयित्री मोनिका गौड़ को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओ व योगदान हेतु
22वें रामगोपाल गिरधारीलाल सराफ अलंकरण से अलंकृत किया गया। सम्मान स्वरूप गौड़ को शाल श्री फल के साथ इक्यावन सौ रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गय।
साहित्यकार मोनिका गौड़ को इस से पूर्व भी साहित्यिक सेवाओं हेतु कई उल्लेखनीय पुरस्कार व सम्मान मिल चुके है जिसमें से रोटरी बीकानेर का ब्रज उर्मी, चुरू का सावित्रीदेवी खूमचन्द, नगरनिगम बीकानेर का पीथळ, मैथिली शरण गुप्त, कोटा का गौरीशंकर कमलेश, नानूराम संस्कृता साहित्य सम्मान उल्लेखनीय है। इस मौके पर भामाशाह जोधराज बैद रतनगढ़ को समाज सेवा के लिए रामगोपाल गिरधारीलाल सराफ अलंकरण प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक सचिन विरमानी ने बताया कि स्वामी विमर्शानंद गिरि, महंत शिव बाड़ी बीकानेर के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत ने की। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी बिजेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि सीबीईओ भंवरलाल डूडी, समाजसेवी जोधराज बैद, साहित्यकार मोनिका गौड़ व स्वागताध्यक्ष विवेक कुमार सराफ मंचस्थ अतिथि थे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में स्वामी विमर्शानंद गिरि ने भारतीय संस्कृति को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। उन्होंने गुरु शिष्य परम्परा के आदर्शो एवं बालक के जीवन निर्माण में गुरु के साथ माता – पिता की भूमिका के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए इन्हें अपने दायित्व निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। समारोह अध्यक्ष अर्चना सारस्वत ने शिक्षा, समाज सेवा साहित्य के क्षेत्र उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों, भामाशाहों और शिक्षण संस्थाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को अत्यधिक प्रेरणादायी बताया । कवयित्री मोनिका गौड़ ने अपनी साहित्यिक यात्रा के विविध प्रसंग सुनाते हुए कार्यक्रम में अपनी काव्य रचनाओं की प्रभावी प्रस्तुति दी। समाजसेवी जोधराज बैद ने सोसायटी के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सोसायटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीबीईओ भंवरलाल डूडी ने इस कार्यक्रम के निरंतर आयोजन पर संस्था को एवं समारोह में

सम्मानित सभी को शिक्षा विभाग की ओर से बधाई दी।स्वागताध्यक्ष विवेक कुमार सराफ ने वर्तमान अर्थ व्यवस्था, शिक्षा प्रणाली, पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव और सम सामयिक विषयों पर प्रभावी उद्बोधन दिया । संस्थापक निदेशक रघुनंदन धरेन्द्र ने सोसायटी द्वारा संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा संस्थापक निदेशक चंदप्रकाश कोका ने आभार व्यक्त किया। अतिथियों का सोसायटी के उपाध्यक्ष गिरधारीलाल बाजोरिया, विष्णुदत्त धर्ड, दौलतराम पोद्दार, नंद कुमार माटोलिया, नरोत्तमलाल सोनी, जसकरण गौड़, कन्हैयालाल चौमाल, खींवाराम शर्मा, देवी सिंह पंवार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में नगरपालिका क्षेत्र रतनगढ़ के विद्यालयों के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में अपने विषय का 100% परीक्षा परिणाम देने वाले 166 शिक्षकों, 11 मेधावी विद्यार्थियो और 100% परिणाम देने वाले 6 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इस मौके पर राजश्री सराफ, हेमंत सारस्वत, किशोरीलाल बील, मो. अनवर कुरैशी, कुलदीप व्यास, अंबिका प्रसाद हारित, जुल्फिकार अहमद, पार्षद अरविंद चाकलान, ममता सैनी, एडवोकेट जगदीश शर्मा, किशन सराफ सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार नायक ने किया।

Click to listen highlighted text!