Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

PNB Alert: बैंक ग्राहक 31 अगस्‍त तक करा लें केवाईसी वरना बंद हो जाएगा खाते से लेनदेन, घर बैठे कैसे निपटाएं ये जरूरी काम

अभिनव टाइम्स । पब्लिक सेक्टर का पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों से केवाईसी (KYC) अपडेट करने की अपील कर रहा है. बैंक ने ट्वीट में कहा है कि सभी ग्राहक 31 अगस्त 2022 तक KYC करा लें. पिछले कई महीनों से बैंक अपने ग्राहकों को KYC ( know your customer) कराने के लिए अलर्ट कर रहा है. KYC कराने से ग्राहकों का बैंक खाता एक्टिव रहेगा और वे फंड ट्रांसफर जैसे कई काम भी आसानी से कर पाएंगे.

ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेशन अनिवार्य है. यदि आपका खाता 31.03.2022 तक केवाईसी अपडेशन के लिए बाकी रह गया है, तो आपसे अनुरोध है कि 31.08.2022 से पहले अपने केवाईसी को अपडेट कराने के लिए अपनी मूल शाखा से संपर्क करें. अपडेशन न करने से आपके खाते के लेन-देन पर प्रतिबंध लग सकता है.’

 क्या होता है KYC ?
KYC का फुलफॉर्म Know Your Customer होता है. केवाईसी एक ग्राहक के बारें में जानकारी देना वाला दस्‍तावेज होता है. इस पर ग्राहक अपने बारें में सभी जरूरी जानकारियां लिखकर देते हैं. बैंकिंग के क्षेत्र में देखें तो हर 6 महीने या 1 साल पर बैंक अपने ग्राहकों से केवाईसी फॉर्म भरने के लिए कहता है. इस केवाईसी फॉर्म में अपना नाम, बैंक अकाउंट का नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और पूरा पता भरना होता है. इस तरह बैंक को ग्राहक की सभी जानकारियां प्राप्त हो जाती है.

कैसे करें KYC ?
केवाईसी करना बेहद आसान है. सबसे पहले आप उस बैंक की ब्रांच में जाइए जिस ब्रांच में आपका बैंक अकाउंट है. वहां जाकर संबंधित डेस्क से केवाईसी फॉर्म लीजिये और उस फॉर्म को भरने के बाद और उसमें सभी जरूरी कागजात अटैच करने के बाद जमा कर दीजिये. केवाईसी फॉर्म जमा होने के 3 दिन के अंदर आपका केवाईसी अपडेट हो जाता है.

KYC क्यों है महत्वपूर्ण ?
केवाईसी ग्राहक और वित्तीय संस्थान दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. बैंकिंग संस्थान को जहां KYC के जरिये ग्राहक की सभी अपडेटेड जानकारियां प्राप्त हो जाती हैं, वहीं ग्राहक को इस बात की सुरक्षा मिल जाती है कि उसके अकाउंट में से कोई और व्यक्ति पैसे का लेनदेन नहीं कर सकता है. क्योंकि जब भी बैंकिंग होगी तो उसकी जानकारी ऑनलाइन/मैसेज के माध्यम से ग्राहक को तुरंत प्राप्त हो जाएगी.

घर बैठे कैसे निपटाएं यह काम
आप बिना बैंक गए घर से ही अपना केवाईसी पूरा कर सकते हैंं. इसके लिए अपने डॉक्‍यूमेंट बैंंक को ई-मेल कर सकते हैं. इसके अलावा आधार के जरिये मोबाइल पर ओटीपी मंगाकर भी केवाईसी पूरी की जा सकती है. कई बैंक नेट बैंकिंग के जरिये भी केवाईसी की सुविधा देते हैं. अगर आपका बैंक भी यह सुविधा दे रहा और आप नेट बैंकिंग करते हैं तो घर बैठे आसानी से केवाईसी पूरी कर सकते हैं.

Click to listen highlighted text!