Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

जी20 समिट के दौरान 15 बैठकें करेंगे PM मोदी, आज 3 राष्ट्राध्यक्षों संग मीटिंग

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. भाग लेने वाले कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचने लगे हैं. इस बीच बड़ी जानकारी यह सामने आई है कि पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में कुल 15 बैठक करेंगे. आज पीएम मोदी कुल तीन दिन देशों के राष्ट्र अध्यक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरीशस के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री शामिल हैं.  9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे.

पीएम मोदी कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन भी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भारत पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि जी20 सम्मेलन जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक सामान वितरण जैसे प्रमुख आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक नेताओं के साथ सहयोग करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य उन पहलों पर काम करना है, जो बदलाव ला सकती हैं.

Click to listen highlighted text!