Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

PM नरेन्द्र मोदी बोले- मुझे राजस्थान के वरिष्ठ लोगों की अंगुली पकड़कर चलने का मौका मिला, इसका मुझे गर्व है

PM नरेन्द्र मोदी जयपुर में चल रही BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को आज संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के स्वरूप और विस्तार को देखते हैं तो गर्व तो होता है, लेकिन इसके निर्माण में जीवन खपाने वाले लोगों को नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि मुझे भी आपके बीच में आने का अवसर होता तो मुझे प्रेरणा मिलती। राजस्थान में भाजपा की बात हो तो मुझे गर्व की अनुभूति है कि मुझे कई वरिष्ठ लोगों की अंगुली पकड़कर चलने का मौका मिला। इसका मुझे गर्व है। मैं कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि कभी आलस आ जाए तो मोबाइल में कमल का फूल देख लीजिए, ऊर्जा मिलेगी।

बैठक में मोदी अलग-अलग राज्यों में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने पर टिप्स देंगे। साथ ही राजस्थान की गहलोत सरकार को घेरने की स्ट्रैटेजी भी बताएंगे। दिल्ली रोड पर कूकस स्थित पांच सितारा होटल- दी लीला पैलेस में सुबह 10 बजे उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल सम्बोधन होगा। सत्र की अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के 3 पूर्व अध्यक्ष-अमित शाह, नितिन गड़करी और राजनाथ सिंह भी पीएम के सम्बोधन के दौरान कार्यक्रम में जुड़ेंगे। देशभर के 136 शीर्ष बीजेपी नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ ही बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कोषाध्यक्ष, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष, सभी राज्यों के प्रदेश संगठन मंत्री, संगठन महामंत्री, कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री शामिल रहेंगे।

26 मई को मोदी सरकार के 8 साल होंगे पूरे
26 मई को केन्द्र की मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने जा रहे हैं। उससे ठीक पहले यह बैठक हो रही है। देशभर में बीजेपी बूथ स्तर तक ‘8 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ कार्यक्रम चलाएगी। इसके तहत जनता की सेवा के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी नेताओं को इसे लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दे सकते हैं। इसके अलावा 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अभी से रणनीति बना रही है।

समापन सत्र को जेपी नड्डा करेंगे संबोधित
आज कुल 4 सेशन होंगे। सभी सत्र संगठन के मुद्दों, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और अभियान, अब तक के कार्यक्रमों की समीक्षा, चुनावी तैयारी से जुड़े होंगे। शाम करीब 4 बजे से होने वाले समापन सत्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सम्बोधित करेंगे। शाम 5.30 से 6 बजे तक सत्र चलेंगे। इसके बाद अलग-अलग राज्यों के प्रदेश संगठन मंत्री-महा मंत्रियों की बैठक शुरु होगी। अलग-अलग सत्रों की बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग करने का प्रोग्राम है।

शाम 7 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम में संवाद
जेपी नड्डा आज शाम 7 बजे जयपुर के स्टैच्यू सर्किल स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में पार्टी के पुरोधा सुंदर सिंह भंडारी पर पुस्तक का विमोचन करेंगे। इसके बाद जयपुर के प्रबुद्धजन से संवाद कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। इसमें सीए, एडवोकेट, डॉक्टर, कलाकार, पूर्व सैनिक, रिटायर आईएएस-आईपीएस, इंडस्ट्रियलिस्ट और बिजनेसमैन, एनजीओ समेत अलग-अलग कैटेगरी के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

21 मई को प्रदेश संगठन मंत्री-महामंत्रियों की बैठक
कल अंतिम दिन सभी राज्यों के प्रदेश संगठन मंत्री-महामंत्री सुबह 9 बजे से बैठक शुरु करेंगे। शाम 4 बजे तक बैठक रहेगी। इसके बाद एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पार्टी की ओर से जारी किया जा सकता है। तीन दिन की बैठक की पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर पार्टी आने वाले दिनों में अपने प्रोग्राम और अभियान तैयार करेगी।

Click to listen highlighted text!