अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार सुबह 11 बजे जोधपुर (Jodhpur) पहुंच रहे हैं. जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में प्रधानमंत्री 33 विधानसभा सीटों को साधेंगे. वहीं प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जोधपुर, पाली, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर से बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए जोधपुर शहर में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए बुधवार देर शाम राज्यपाल कलराज मिश्र जोधपुर पहुंचे. वहीं सभा स्थल का केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने जायजा लिया. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 5000 करोड़ की परियोजनाओं की शिलान्यास वालों का अर्पण करेंगे.
5000 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री जोधपुर में ढाई घंटे तक रुकेंगे. प्रधानमंत्री गुरुवार को जोधपुर के सिविल एयरपोर्ट के टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. साथ ही जोधपुर आईआईटी जो 15 साल से चल रही है उसके नए परिसर के निर्माण सहित व अन्य आधारभूत कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बनने वाली ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगे.
राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश जाएंगे
इसके अलावा पीएम हेरिटेज ट्रेन को भी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं केंद्रीय उपकरण प्रयोगशाला और योग और खेल विज्ञान भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. जोधपुर रिंग रोड के करवट से डांगियावास खंड को फोरलेन बनाने सहित कई सड़क विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे. जालौर के रास्ते बालोतरा से सांडेराव खंड के प्रमुख शहरी भागों को जोड़ने के लिए 7 बाईपास के निर्माण और नेशनल हाईवे 25 के पचपदरा बागुंडी खंड को चार लेन बनाए बनाने की परियोजना शामिल है. प्रधानमंत्री आमसभा में खुली जीप से जाएंगे प्रधानमंत्री सभा समापन के बाद जोधपुर से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.