Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

प्रधानमंत्री मोदी आदिवासियों के लिए विशेष पैकेज देंगे:राज्य संभा सांसद डॉ किरोड़ी ने कहा – मोदी के सामने कोई नहीं टिकता

अभिनव न्यूज।
अलवर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह बड़े चाणक्य हैं। उनकी राजनीति को समझना आसान नहीं है। लेकिन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही चेहरा है। जिसके सामने कोई नहीं टिकता। प्रदेश और देश में उनके चेहरे पर ही चुनाव लड़े जाते हैं। डॉ किरोड़ी बुधवार को अलवर शहर में एक शोरूम के उद्घाटन पर अलवर आए थे।

यहां डॉ किरोड़ी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मानगढ़ धाम गुजरात मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है। यहां सैकड़ों लोग आजादी के लिए शहीद हुए थे। प्रधानमंत्री मानगढ़ में आएंगे। अगर पार्टी से उठकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में आते हैं तो बहुत अच्छी बात है । मानगढ़ धाम के एक हिस्से को गुजरात सरकार ने विकसित किया था। अब राजस्थान सरकार को भी विकसित करना चाहिए। डॉ किरोड़ी ने यह भी कहा कि उनको उम्मीद है कि प्रधानमंत्री यहां आकर विशेष पैकेज दे सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी यहां वोट की दृष्टि से नहीं आ रहे।आदिवासियों के लिए काफी काम किया है और उनके मान-सम्मान को बढ़ाया है।

आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया

उन्होंने बताया कि पार्टी ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति तक पहुंचाया है। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है । अटल सरकार कीसरकार में भी आदिवासियों के विकास के लिए एसटी आयोग बनाया गया। पार्टी में इस वक्त मोदी से बड़ा कोई चेहरा नहीं है और दूसरी पार्टियों के भी कोई भी चेहरे इनके आगे टिकते नहीं है । देश की जनता राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेती है । इस दौरान अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, सभापति घनश्याम गुर्जर, सुनीता मीणा सहित काफी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Click to listen highlighted text!