Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

सब्जियों की भरपूर आवक:भाव गिरे, अदरक ने बिगाड़ा जायका

अभिनव न्यूज
झुंझुनूं ।
झुंझुनूं मंडी में इन दिनों सब्जी की बंपर आवक होने से भाव में कुछ मंदी आई है। इससे करीब 20 दिन पहले तक सब्जी के भाव में काफी तेजी रही। जानकारों के अनुसार आवक अच्छी होने से सब्जी के भाव प्रभावित हुए हैं।

इसका एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि अधिकांश सब्जियां झुंझुनूं जिला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही है। ऐसे में मांग के अनुरूप उपलब्धता होने से सब्जी के भाव प्रभावित हुए हैं। इधर अदरक के भाव आसमान पर होने से रसोई का जायका बिगाड़ हुआ हैं, आम आदमी अदरक से दूरी बनाए हुआ है।

भाव आसमान पर होने सो चाय से अदरक का स्वाद गायब हो गया है।

यहां से आ रही सब्जियां मंडी में झुंझुनूं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही चोमू, जयपुर व सीकर सहित आसपास के क्षेत्र से सब्जियों की खूब आवक हो रही है। वहीं आलू की जयपुर से सप्लाई हो रही है। वही कुछ सब्जियां सीकर व चौमू से आ रही है।

सब्जी की आवक हो रही अच्छी

सब्जी विक्रेता महबूब ने बताया कि झुंझुनूं जिला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से स्थानीय स्तर पर ही सब्जी की अच्छी आवक होने से इन दिनों सब्जी के भाव प्रभावित हुए है।

सब्जी थोक भाव रिटेल

1. टमाटर 10 20

2. देशी मिर्ची 10 20

3. भिंडी 20 30

6. करेला 15-20 30-32

7.ग्वार फली 40 55-60

8. कैरी 20 40

9. बैंगन 10 -15 20

10. शिमला मिर्च 10 20

11. खीरा 15-17 25-30

12. अदरक 170 280

Click to listen highlighted text!