अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीकानेर के वरिष्ठ नाटककार, निर्देशक, अभिनेता, कवि और कथाकार दयानन्द शर्मा को इस वर्ष साहित्य कला परिषद, दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हिन्दी नाट्य लेखन प्रतियोगिता में उनके लिखे नाटक ‘इश्क समंदर’ के लिए इस वर्ष का मोहन राकेश सम्मान अर्पित किया जाएगा! इस अति प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 68 नाटककारों ने भाग लिया था जिनमें से चार नाटकों का चयन किया गया है, इसका मंचन देश के चर्चित नाट्य निर्देशकों के द्वारा दिल्ली में किया जाएगा! दयानन्द शर्मा के अलावा गाजियाबाद के राजेश कुमार, कोटा के श्री राम शर्मा और नोएडा की डॉ प्रतिभा जैन को भी ये सम्मान अर्पित होगा! यहां ये भी उल्लेखनीय है दयानन्द शर्मा ने अब तक चौबीस मौलिक नाटक लिखे हैं और बीस से अधिक रचनाओं का नाट्य रुपांतरण भी किया है! दयानन्द शर्मा की इस उपलब्धि पर देश के अनेक रंगकर्मियों तथा साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इससे पूर्व वर्ष 2015 में यही सम्मान दयानंद जी की धर्मपत्नी रंगकर्मी संगीता भटनागर शर्मा को उनके नाटक लागी छूटे ना के लिए प्रदान किया जा चुका है।