अभिनव टाइम्स बीकानेर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में रसद विभाग और छत्तरगढ़ एसडीएम ने नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। यहां से ‘वे पाउडर’ के 25 कट्टे, तेल के 34 टिन भी बरामद किए गए हैं। गुरुवार देर रात को छत्तरगढ़ एसडीएम राजेन्द्र कुमार आईएलआर और पटवारी के साथ बीरबल बिस्सू के दो मंजिला आवास पर औचक छापामारी की। इस दौरान मौके पर कुछ मिक्सर मिले। यहां दो लड़के दूध का फेट निकालकर उसमें निकली फेट मिला रहे थे।
माैके पर शुद्ध दूध से फेट निकालने की मशीन भी मिली। इस मशीन से फेट निकालने के बाद इससे क्रीम अलग किया जा रहा था। छत्तरगढ़ थाने के एएसआई एएसआई अमराराम ने इस स्थान को सीज कर दिया। शुक्रवार सुबह बीकानेर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित पूरी टीम को मौके पर भेजा गया तथा सीज किए स्थान पर आगे की कार्यवाही की गई।
इस दौरान मौके पर पंद्रह-पंद्रह लीटर तेल के 34 टिन तथा 25 कट्टे वे पाउडर जब्त किया गया। दूध के प्लास्टिक के 27 केन भी बरामद हुए। वे पाउडर को मिक्सी में डालकर आर्टिफिशियल फेट बनाया जाता है तथा फेट निकाले हुए ऑरिजनल दूध में यह आर्टिफिशियल फेट डालकर फिर इस दूध को सप्लाई किया जाता है।
10 दिन से हर गतिविधि पर थी नजर
छत्तरगढ़ एसडीएम जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 10 दिनाें से आरोपियों की हर गतिविधि पर हमने नजर रखे हुई थी। इतने दिनों में आरोपियों ने दूध के लिए इस्तेमाल होने वाला केमिकल और अलग-अलग ब्रांड का तेल अलग-अलग जगहों पर इकट्ठा किया था। गुरुवार रात को ही आरोपियों ने सारा माल एक जगह पहुंचे। नकली दूध तैयार करने की तैयारी शुरू की वैसे ही हमने धावा बोल दिया।
हमने मौके से असली दूध से फैट निकालने की मशीनें भी मिली। इसके साथ ही कट्टों में भरा वे पाउडर और केमिकल मिला। सभी चीजों को जब्त कर लिया गया है। इनके सेंपल लेकर अलग-अलग जगह जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेंगे।