Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। सोमवार को आज़ होम साइंस एसोसिएशन के बैनर तले महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास और गृह शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में गठित रहे गृह विज्ञान एसोसिएशन के बैनर तले वर्ष पर्यन्त संचालित होने वाली गतिविधियों का शुभारंभ किया गया।

गृहविज्ञान प्रभारी तथा एसोसिएशन प्रभारी डॉक्टर अभिलाषा आल्हा ने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पौधारोपण के ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन पर बल दिया। एसोसिएशन के तत्वावधान में सेमीनार व क्विज़ खाद्य प्रतियोगिताएं, कार्यशाला प्रतियोगिता, अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता आदि का आयोजन वर्ष पर्यंत प्रस्तावित है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. कुसुम शर्मा एवं डॉक्टर गार्गी राय चौधरी ,जिन्होंने महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग के प्रारंभिक स्तंभ के रूप में विभाग को एक सफल स्वरूप प्रदान किया। डॉ. कुसुम शर्मा ने आधुनिक तकनीकों के पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में अपना वक्तव्य दिया। डॉ. गार्गी राय चौधरी ने पौधारोपण के साथ ही छात्राओं को उनकी देखभाल हेतु उत्प्रेरित किया।

संकाय सदस्य डॉ. निधि अग्रवाल, डॉ.सुनीता, डॉ. संगीता रचियता, सीमा ओझा, अंजलि शर्मा, धनवंतरी विश्नोई तथा गृहविज्ञान छात्राएँ दीपिका, ज्योति, मोनिका, निशा, आरती, रामेती, ऐश्वर्या एवं निकिता के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत करंज नीम तुलसी, अपराजिता, गुलमोहर, गुलाब, मीठा नीम आदि पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. नंदिता सिंह ने पौधारोपण किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में विष्णु रंगा ने विभाग के प्रकृति संरक्षण से जुड़ाव पर अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.आभा ओझा ने किया तथा डॉ.अंजलि शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा स्मृति स्वरूप भेंट किया गया। कार्यक्रम में प्रो .उज्ज्वल गोस्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. अजंता गहलोत, डॉ. रजनी शर्मा, रमेश नारायण पुरोहित, असित गोस्वामी, सुनीता विश्नोई, स्नेहलता, उस्मान अली, विनीता चौहान आदि उपस्थित रहे ।

Click to listen highlighted text!