Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

11 साल की बच्ची को पिटबुल ने नोचा:पार्क में खेलते समय किया हमला, मालिक के खिलाफ FIR

अभिनव न्यूज।
गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर पिटबुल ने पार्क में खेल रही 11 साल की बच्ची पर हमला बोल दिया। उसके दोनों पैर जख्मी हो गए। बच्ची का इलाज हॉस्पिटल में कराया गया है। बच्ची के पिता ने इस मामले में थाना इंदिरापुरम में पिटबुल डॉग मालिक के खिलाफ FIR कराई है।

12 अक्टूबर को किया था हमला

इंदिरापुरम क्षेत्र की रामप्रस्थ ग्रीन्स सोसाइटी में नवल किशोर अग्रवाल रहते हैं। 12 अक्टूबर की शाम साढ़े छह बजे उनकी 11 साल की बेटी तनिष्का अग्रवाल पार्क के पास खेल रही थी। इस दौरान एक पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची जमीन पर गिर गई। कुत्ते ने उसके दोनों पैरों को बुरी तरह नोंच लिया और भाग गया। बच्ची को आनन-फानन में मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में भर्ती कराना पड़ा। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी है, जिसके बाद वो घर आ गई है।

मालिक ने छुट्टा छोड़ रखा था डॉग
इस घटना के बाद से बच्ची बुरी तरह डर गई है और घर से बाहर नहीं निकल पा रही है। नवल किशोर ने बताया कि ये पिटबुल डॉग इसी सोसाइटी के टॉवर-5 में रहने वाले एक रेजिडेंट्स का था। उन्होंने अपने डॉग को यूं ही खुला छोड़ रखा था। नवल किशोर की शिकायत पर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने पिटबुल मालिक के खिलाफ IPC सेक्शन-289, 324 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लगातार बढ़ रहे डॉग अटैक के मामले
गाजियाबाद में डॉग अटैक का ये पहला मामला नहीं है। लोनी की राहुल गार्डन कॉलोनी में 29 अगस्त को पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया था। राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी में 7 सितंबर को पिटबुल के अटैक में बच्चे को डेढ़ सौ टांके आए थे। 24 सितंबर को आम्रपाली विलेज में भी एक बच्चे पर डॉग ने अटैक किया था।

Click to listen highlighted text!