Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

छात्रा को पिस्टल दिखाई, तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी: जोधपुर में स्कूल के बाहर प्रदर्शन; पीड़िता के घर-बैग से मिले 40 लेटर

अभिनव टाइम्स । जोधपुर सेंट्रल एकेडमी स्कूल में छात्रा से छेड़खानी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। पीड़िता के घर से कई लेटर भी मिले हैं। छात्रा का आरोप है कि उस पर केस वापस लेने के दबाव डाला जा रहा है और तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी मिल रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

वहीं, शुक्रवार को इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इधर, इस केस में नया मोड़ आया है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित लड़की के घर और स्कूल बैग से 40 लेटर मिले हैं। बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने के बाद भी लेटर मिलने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। सभी लेटर पर एक जैसी राइटिंग है।

धमकी देने वाला गिरफ्तार

इधर, शास्त्री नगर थाना पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट के दोस्त रोहित सिंह (29) को छात्रा को धमकी देने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाए थे कि आरोपी स्टूडेंट के दोस्त ने उसे पिस्टल दिखाते हुए धमकी दी थी कि वह रिपोर्ट और स्कूल से शिकायत वापिस ले। यदि ऐसा नहीं किया तो तेजाब डालकर चेहरा जला दिया जाएगा। छात्रा का कई बार पीछा भी किया है। पुलिस केस दर्ज होने के बाद से ही रोहित की तलाश में जुटी हुई थी।

इधर, निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन
इस मामले को लेकर स्टूडेंट ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। स्टूडेंट का कहना था कि स्कूल मैनेजमेंट की ओर से जांच सही नहीं की गई। वहीं स्टूडेंट ने 12वीं के आरोपी स्टूडेंट मेहुल को स्कूल से निकालने का विरोध किया गया। इधर, इस मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एक और स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है।

पाल रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल कई दिनों से सुखिर्यों में है। यहां पढ़ने वाले दूसरे बच्चों के माता-पिता भी इस केस के सामने आने के बाद परेशान हैं।

स्टूडेंट्स का कहना है कि मामला थाने में है लेकिन हम किसी का पक्ष नहीं ले रहे लेकिन स्कूल प्रशासन का रवैया सही नहीं। उन्होंने स्कूल स्तर पर स्टूडेंट के मामले की जांच सही नहीं की। इधर, स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चे को स्कूल नहीं आने की हिदायत जुलाई में दे दी गई थी उसके भविष्य को देखते हुए उसका नाम स्कूल से नहीं हटाया गया है।

स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने वाले छात्र ललित शर्मा ने कहा कि स्कूल के इस छात्र की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। छात्र गलत है यह सही यह जांच में सामने आएगा। हमे नाराजगी स्कूल प्रशासन की है। वह हमारी बात नहीं सुन रहा। छात्र से फीस रेग्युलर ली जा रही है।

यह है मामला

दरअसल, शहर के पाल रोड स्थित इस स्कूल में 12वीं छात्रा की ओर से अपने क्लासमेट पर पॉक्सो एक्ट में 5 सितंबर को ममला दर्ज करवाया गया था, लेकिन यह केस एक वीडियो सामने आने के बाद सुर्खियों में आया है।

वीडियो आरोपी स्टूडेंट मेहुल ने सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले शेयर किया था। इसमें वो कह रहा है कि स्कूल के मैनेजमेंट समेत अन्य स्टाफ ने उसे फंसाया और लड़की के पिता ने स्कूल मैनेजमेंट पर प्रेशर डालकर उसे स्कूल से निकलवाया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।

आरोपी स्टूडेंट के मुताबिक उसे 7 जुलाई को निकाला गया है। लड़के का आरोप है कि यह सब यहीं नहीं रुका। लड़की के पेरेंट्स ने उसके खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने उसे अरेस्ट किया। जमानत पर बाहर आने पर भी लगातार उसे परेशान किया जा रहा है। आरोपी स्टूडेंट ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि शास्त्रीनगर थानाधिकारी और कॉन्स्टेबल ने भी अच्छा व्यवहार नहीं किया। मेरे पेरेंट्स भी मानसिक तनाव में है।

Click to listen highlighted text!