Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

28 अक्टूबर से होंगे कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट:21 अक्टूबर तक जारी होंगे एडमिट कार्ड…

अभिनव न्यूज।
जयपुर: राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 4 हजार 588 पदों के लिए 28 अक्टूबर से फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 21 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे। इससे पहले 13 से 16 मई और 2 जुलाई को कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए राजस्थान के 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं, 24 अगस्त को रिजल्ट जारी किया गया था।

जनरल वर्ग की कटऑफ (पुरुष वर्ग) नॉन टीएसपी क्षेत्र

  • कमिश्नरेट जयपुर कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 93.66
  • कमिश्नरेट जोधपुर कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 97.5
  • बारन जिला कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 81.75
  • बाड़मेर जिला कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 88.5
  • भीलवाड़ा जिला कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 82.25
  • बीकानेरल – जिला कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 90
  • बूंदी – जिला कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी- 74
  • चित्तौड़गढ़ – 87
  • जयपुर ग्रामीण जिला जिला कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी- 72.25
  • जैसलमेर जिला कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी- 82.75
  • जालौर जिला कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी- 86.25
  • 8वीं बटालियन आरएएसी दिल्ली कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 111.25
  • 11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी – 113.5
  • 11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली कॉन्स्टेबल नॉन टीएसपी – 109.25
  • 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 104.25
  • 14वीं बटालियन RAC जयपुर कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 109

सिलेक्शन प्रोसेस

कॉन्स्टेबल भर्ती में रिटन टेस्ट में शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा।

इन आधार पर होगा सिलेक्शन

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा में पास होने के लिए कैटेगिरी वाइज कटऑफ निर्धारित किया गया है। इसे क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत, एससी को 30 प्रतिशत और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 25 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे।

  • पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई – 169 सेमी
  • महिला अभ्यर्थियों की लंबाई – 152 सेमी
  • छाती बिना फुलाए – 81 सेमी
  • छाती फुलाकर – 86 सेमी

वैकेंसी डिटेल्स

  • कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536
  • कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32
  • कॉन्स्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154
  • कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी-23

योग्यता

  • जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
  • आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
  • पुलिस दूरसंचार – फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है।
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • राजस्थान पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2021 Result के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रिजल्ट लॉगिन फॉर्म पर जरूरी डिटेल्स जैसे- रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए भरकर सब्मिट करें।
  • अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सामने होगा जिसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।
Click to listen highlighted text!