तीन तिहाई वार्ड पंचों ने मुकेश कुमार के खिलाफ मतदान किया
अभिनव न्यूज
भीलवाड़ा | में सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए फूलिया कला ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश कुमार बलाई को उसके पद से हटा दिया गया है। सोमवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में शाहपुरा एसडीएम सुनीता यादव की मौजूदगी में सदन के तीन तिहाई वार्ड पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया। जिसके बाद एसडीएम ने सरपंच को हटाने के आदेश दिए। इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। साथ ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी कार्यालय पर लगी रही। इस अविश्वास प्रस्ताव में सरपंच और उसके समर्थन के तीन वार्ड पंच नहीं आए।
गौरतलब है कि फूलिया कला सरपंच मुकेश कुमार बलाई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर 10 पंचों ने 22 जून को जिला परिषद सीईओ शिल्पा सिंह को पत्र सौंपा था। सभी ने सरपंच मुकेश पर ग्राम पंचायत में अभद्रता, झूठे मामलों में फंसाने व विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया गया। जिसके बाद सीईओ ने शाहपुरा एसडीएम की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव के मतदान प्रक्रिया को करवाने के आदेश दिए थे। इस प्रक्रिया में ग्राम पंचायत के 15 वार्ड पंचों में से 12 जनों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।
अब आगे क्या
नियमों के तहत अब सरपंच को हटाने के बाद ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए फिर से चुनाव करवाए जाएंगे। यह चुनाव 6 माह के समय के अंदर करवाने होंगे। जिसके लिए जल्द ही तारीख तय की जाएंगी।