अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर डिपो में पहले ही बसों की जबरदस्त शार्टेज है। बसें बढ़ानी थीं ऐसे में फलौदी डिपो ने दस बसें मांग लीं। अधिकारी उलझन में हैं कि अगर फलौदी डिपो को बसें भेजते हैं तो उसे नियमित रूट की बसों को कम करना होगा। बीकानेर आगार में कुल 97 बसें संचालित हो रही है, जिसमें 38 बसें अनुबंधित हैं। श्रीकोलायत सरीखे ऐसे दर्जनों गांव हैं, जहां वर्षों से रोडवेज की एक भी बस नहीं संचालित हो पा रही है। चुनावी माहौल होने के कारण जिले के विधायक भी अपने-अपने एरिया में रोडवेज की बसें शुरू करने का दबाव रोडवेज पर बना रहे हैं। आगार प्रबंधक ने बताया कि रामदेवरा के साथ-साथ पूनरासर मेले की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। पूनरासर मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जल्द ही अनाउंसमेंट और बुकिंग टीम तैयार की जाएगी।