अभिनव न्यूज, नेटवर्क। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है। राजस्थान की बात करें तो आज नागौर में पेट्रोल 99 पैसे सस्ता होकर 109.03 और डीजल 89 पैसे सस्ता होकर 94.22 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं बीकानेर में पेट्रोल 1 रुपए 8 पैसे महंगा होकर 112.16 और डीजल 97 पैसे महंगा होकर 97.05 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राजधानी जयपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 108.48 और 93.72 प्रति लीटर रही। यहां कीमतों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया।
प्रदेश के इन शहरों में सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
मंगलवार को प्रदेश के अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अजमेर, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर और सिरोही में कीमतों में मामूली उछाल आया है।