


अभिनव न्यूज, बीकानेर। ट्रेक्टर चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए व्यक्ति को टक्कर मारने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में खाजूवाला पुलिस थाने में 13 केवाईडी निवासी लाभङ्क्षसह ने महेन्द्र ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। प्रार्थी ने बताया कि 1 अप्रैल की शाम को ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए उसके पैदल चल रहे पिता को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता के गंभीर चोटें लगी और मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।