Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

मंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र में लोग गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर, अफसर बेफिक्र

अभिनव न्यूज, बीकानेर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की घोर लापरवाही की वजह से पिछले कई महीनों से मंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र में लोग गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हो रहे है। यह क्षेत्र राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला के बीकानेर पश्चिम विधानसभा के वार्ड 73 का ब्रह्मपुरी चौक है जहाँ पिछले कई महीनों से पीने के पानी की सप्लाई में बेहद गन्दा मटमैला और बदबूदार पानी आ रहा है।

इस गंदे पानी पीने से मोहल्ले में कई लोगों को पेट दर्द की समस्या हो रही है। जानकारी के अनुसार इस वार्ड के आस पास वाले वार्ड में भी गंदे पानी की समस्या बताई जा रही है। मोहल्ले वासियों ने मीडिया को बताया की इसकी शिकायत जलदाय विभाग के एसई राजेश राजपुरोहित, अधीक्षण अभियन्ता विजय वर्मा, सहायक अभियंता मांगीलाल मीणा और कनिष्ठ अभियंता ललित सोनी को कई बार कर दी लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। अफसर इस समस्या से बेफिक्र नज़र आ रहे है।

आप को बता दें इस वार्ड में पानी बीकानेर के नत्थूसर टंकी से आता है। इस वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन कादरी को मौहल्ले वासियों ने अवगत करवा दिया। विभाग की इस लापरवाही की वजह से लोग काफी परेशान है। मौहल्ले वासियों ने कहा की अगर इस समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो मौहल्लवासी प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे।

Click to listen highlighted text!