अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान सरकार की ओर से आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलबध करवाने की मंशानुरूप शनिवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने पीबीएम के मदार्ना अस्पताल में चिकित्सा सहित अन्य विभिन्न समस्याओं का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान डॉ. सोनी ने ऑपरेशन थियेटर, इंटरनल कॉलिंग सेवा पीबीएक्स, लिफ्ट सहित साफ सफाई, स्टाफ उपस्थिति आदि की व्यवस्थाएं देखी।
इस दौरान प्राचार्य सोनी ने कहा कि ऑपरेशन थियेअर के आस पास अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश नहीं हो, ओटी होने वाले मरीज का अवलोकन तीन से चार स्तरीय सत्यापन व्यवस्था के तहत किया जाए ताकी एक ही नाम के दो या दो से अधिक मरीजों के ऑपरेशन के दोरान किसी प्रकार की लापरवाही न हो। जिससे चिकित्सालय की साख पर कोई आंच आए।
निरीक्षण के पश्चात प्राचार्य सोनी ने अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अनिता पारीक को निर्देश देते हुए कहा कि साफ सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित हो। इंटरर्नल कॉल सुविधा चालु रहे। नर्सिंग स्टाफ आडी के साथ निर्धारित ड्रेस कोड में रहे। इसकी समय समय पर मोनिटरिंग हो, इसी के साथ प्राचार्य डॉ. सोनी ने डीसीएनएस को ओटी ए ब्लॉक में एमओटी को पुनः चालू करवाने के निर्देश दिए। लिफ्ट का निरीक्षण किया तो लिफ्ट खराब पाई गयी, इस पर तुरंत लिफ्ट रिपेयर करवाने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम का फोन 24 घंटे शुरू रखने के निर्देश दिये।