Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

जमीन नामांतरण के लिए पटवारी ने ली 6 हजार रिश्वत:तिंवरी में ACB की कार्रवाई; जमीन नापने के 2 हजार एक्सट्रा मांगे

अभिनव न्यूज
जोधपुर:
जोधपुर जिले के तिंवरी तहसील में गगाड़ी गांव का पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। उसने जमीन का नामांतरण खोलने के एवज में परिवादी से यह राशि ली। एसीबी जोधपुर की स्पेशल यूनिट ने तिंवरी कस्बे में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी जोधपुर की स्पेशल यूनिट को शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसकी खरीद शुदा जमीन का नामांतरण खोलने और जमीन का नापने के लिए पटवारी जितेंद्र परिहार 7 हजार रुपए की मांग कर रहा है।

एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत के आधार पर पहले परिवादी को 1100 रुपए पटवारी को देने के लिए कहा। जिससे रिश्वत मांगने का सत्यापन हो गया।

इसके बाद शनिवार को पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

2000 रुपए अतिरिक्त मांगे

शनिवार को एसीबी की टीम ने परिवादी को 6 हजार रुपए देकर आरोपी पटवारी के पास भेजा और जमीन नामकरण व जमीन नापने की प्रक्रिया पूरी करवाई। इसके लिए आरोपी पटवारी ने पहले 6 हजार रुपए लिए और जमीन नापने के 2 हजार रुपए अतिरिक्त मांगे।

राशि लेते हुए उसे रंगे हाथों एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस चौकी तिंवरी में लाकर आगे की कार्रवाई पूरी की गई।

पटवारी के पास घेवड़ा का अतिरिक्त चार्ज

पटवारी जितेंद्र के पास मूल चार्ज गगाडी पटवार मंडल का है। मगर इन दिनों से उसे घेवड़ा पटवार मंडल का अतिरिक्त चार्ज भी दे रखा है। इसी घेवड़ा पटवार मंडल के अभी उसने इस जमीन का नामांतरण करने के बाद में राशि ली।

Click to listen highlighted text!