Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

पटवारी एवं ग्राम रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, जयपुर ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर – एसयू इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये अखिलेश जारोली, पटवारी, पटवार मण्डल बिछडी तहसील कुराबड़ जिला उदयपुर एवं वरदी चन्द्र, ग्राम रोजगार सहायक (संविदाकर्मी) ग्राम पंचायत बिछडी, उदयपुर को परिवादी से 9 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि ए.सी.बी. की उदयपुर – एसयू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी कृषि भूमि में नाम संशोधन के पश्चात म्यूटेशन खुलवाने की एवज में अखिलेश जारोली, पटवारी, पटवार मण्डल बिछडी तहसील कुराबड़ जिला उदयपुर द्वारा 15 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी के आग्रह पर 13 हजार रूपये रिश्वत राशि पर सहमत हुआ ।

जिस पर एसीबी, उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में एसीबी की उदयपुर – एसयू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के सुरवजिन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित द्वारा मय टीम ट्रेप कार्यवाही करते हुये अखिलेश जारोली पुत्र कैलाश चन्द्र जारोली निवासी बम्बोरी तहसील कुराबड उदयपुर हाल किरायेदार मकान नं. 692 सिद्धीविनायक हॉस्पीटल के पास सेक्टर 06 उदयपुर हाल पटवारी, पटवार मण्डल बिछडी तहसील कुराबड़ जिला उदयपुर एवं वरदी चन्द्र पुत्र पृथ्वीराज डांगी निवासी बिछडी तहसील कुराबड जिला उदयपुर हाल ग्राम रोजगार सहायक (संविदाकर्मी) ग्राम पंचायत बिछडी, उदयपुर को परिवादी से 9 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि सत्यापन के दौरान 3 हजार रूपये रिश्वत के रूप में प्राप्त कर लिये थे एवं आज कार्यवाही के दौरान रिश्वत राशि 10 हजार रूपये प्राप्त कर उसमें से 1 हजार रूपये परिवादी को पुनः लौटा दिये ।

एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।

Click to listen highlighted text!