अभिनव न्यूज।
जयपुर: पेपर लीक मामले में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला के जयपुर आवास पर ताला जड़ सामने सडक़ को बाधित करने का प्रयास किया। जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस को इन्हें खदेडऩे के लिए हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को शिक्षक भर्ती को लेकर सामान्य ज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। प्रश्न पत्र शुरू होने से पहले ही दर्जनों विद्यार्थियों के हाथों में पहुंच गया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कई जनों को हिरासत में भी लिया है। इसके बावजूद पेपर लीक होने से नाराज लोगों व विपक्ष में आक्रोश के चलते पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये है।
इसी को लेकर शनिवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जयपुर स्थित शिक्षामंत्री डॉ बीडी कल्ला के आवास पर पहुंच मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया तथा मार्ग को बाधित करने का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानने में प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेडऩे के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने इसको लेकर जयपुर शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेन्द्र सहित छह जनों को हिरासत में भी लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान मीडिया से धक्का-मुक्की भी हुई।