Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, December 4

पापा गोविंदा और भाई कृष्णा की लड़ाई खत्म होने से खुश हैं टीना, कहा- ‘7 सालों से मनमुटाव चल रहा था’

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच लड़ाई को लेकर बातें आए दिन आती रहती थीं. अब मामा-भांजे के बीच दूरियां मिट चुकी हैं. पिछले 7 साल से दोनों के बीच चल रही ये लड़ाई अब खत्म हो गई है. हाल ही में गोविंदा कपिल शर्मा के शो में गए थे जहां पर मामा-भांजे ने एक-दूसरे को गले लगाया. गोविंदा और कृष्णा की लड़ाई पर एक्टर की बेटी टीना आहूजा ने रिएक्ट किया है. 

हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे गए थे. जहां पर कपिल की टीम ने उनके साथ खूब मस्ती की. कृष्णा ने भी मामा के सामने परफॉर्म किया. मामा-भांजे के पैचअप ने टीना बहुत खुश हैं.

टीना ने किया रिएक्ट
टीना ने एक इंटरव्यू में गोविंदा और कृष्णा की लड़ाई पर रएक्ट किया. टीना ने कहा- मैं अक्सर इस तरह की बातों से बचती हूं. पापा और कृष्णा का रिश्ता थोड़ा टॉक्सिक हो गया था. मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं. पुरानी बातें मैं दोहराना नहीं चाहती हूं और न ही इनके बारे में बात करके कोई नई स्टोरी देना चाहती हूं. ये अब पुरानी बातें हो गई हैं.

एक-दूसरे की करते हैं रिस्पेक्ट
टीना ने आगे कहा- जब भी हम कजिन्स मिलते हैं तो सबकुछ अच्छा होता है और हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं. हर कोई अपनी लाइफ में बिजी है और मेरे पास भी इतना टाइम नहीं होता है. पुरानी बातों को कुरेदना और उन पर रिएक्ट करने का टाइम नहीं है.

इस वजह से हुई थी लड़ाई
गोविंदा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया था कि वो कृष्णा की एक बात से बहुत नाराज हो गए थे. हालांकि सुनीता हमेशा से कृष्णा की साइड लेती थीं. फिर गोविंदा के कहने पर कृष्णा ने मामी सुनीता से माफी भी मांगी. कृष्णा ने कहा- मैं भी उनसे प्यार करता हूं. अगर ऐसी कोई खट्टी-मीठी भावना हो तो मुझे माफ कर दीजिए.

Click to listen highlighted text!