अभिनव न्यूज, बीकानेर। पाकिस्तान की और से लगातार नशीले पदार्थो की तस्करी के प्रयास जारी है। ऐसा ही मामला बीकानेर के अनूपगढ़ से सामने आया है। जहां पर बीएसएफ के जवानों ने करीब 30 करोड़ की हेरोइन को जब्त किया है। जवानों ने यह कार्रवाई कैलाश पोस्ट के पास की हे। जहां पर अनुपगढ़ जिले में स्थित गांव 13के में शनिवार सुबह करीब पौने 4 बजे बीएसएफ जवानों को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आता दिखा था। भारतीय जवानों ने इस ड्रोन पर करीब 25 राउंड फायर कर गिरा दिया।
गोली लगने के बाद ड्रोन बॉर्डर तारबंदी से लगभग ढाई किलोमीटर दूर भारत सीमा में आकर गिरा। जवानों को ड्रोन के साथ दो पैकेट्स में करीब 6 किलो हेरोइन बंधी मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 30 करोड़ रुपये मानी जा रही है। इसके बाद एजेंसियों द्वारा आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। हेरोइन मिलने के बाद बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों के द्वारा पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवा कर सघनता से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक बीएसएफ के अधिकारियों को ड्रोन नहीं मिला है।