Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, May 2

पाकिस्तान आर्मी ने दी भारत को खोखली धमकी, कहा-जंग कहां शुरू होगी, आप तय करें, खत्म कहां होगी, हम बताएंगे’

 अभिनव न्यूज, नेटवर्क। पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में काफी तनाव बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। इस बीच, पाकिस्तान के सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को गीदड़ भभकी दी है. 

पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बुधवार को भारत को चेतावनी दी कि अगर भारत कोई भी हमला करता है तो उसे मजबूत और सोच-समझकर जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “हमले की जगह भारत तय करेगा, लेकिन खत्म कहां होगी, ये हम तय करेंगे.” अहमद शरीफ चौधरी ने यह बयान  इस्लामाबाद में डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है.

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने अपने बयान में कही ये बात

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी, जो इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के प्रमुख हैं, ने कहा कि पाकिस्तान की सेना, नौसेना और वायुसेना जमीन, हवा और समुद्र  तीनों मोर्चों पर जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने पूर्वी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएंगे. सभी जवाबी कदम तैयार हैं. हमारी सेनाएं पूरी तरह सतर्क और चौकस हैं.”

“पहलगाम हमले को चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है भारत”

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि भारत ने कुछ ही मिनटों में कैसे तय कर लिया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने कहा, “जहां हमला हुआ वो जगह नियंत्रण रेखा (LoC) से करीब 230 किलोमीटर दूर है. इतने मुश्किल रास्ते से कोई वहां 10 मिनट में कैसे पहुंच सकता है?”

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने आरोप लगाया कि भारत की सरकार चुनावों से पहले आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं का इस्तेमाल मुस्लिम विरोधी माहौल बनाने के लिए कर रही है. उन्होंने कहा, “ये कोई नई बात नहीं है. भारत पहले पाकिस्तान पर आरोप लगाता है, फिर एक राजनीतिक कहानी बनाता है और चुनाव जीतने के लिए इसका इस्तेमाल करता है.” उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत की जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों को फर्जी मुठभेड़ों में मारा जा रहा है. एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मुहम्मद फारूक को घुसपैठिया बताकर उरी में मार दिया गया, जबकि वह एक निर्दोष पाकिस्तानी नागरिक था.

Click to listen highlighted text!