अभिनव टाइम्स बीकानेर।
राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर की गैलरी में आयोजित अदिरा ग्रुप द्वारा क्विंटेसेंस- दा कलर्स ऑफ क्रिएटिव सोलस्, चार दिवसीय ग्रुप आर्ट शो में बाफना स्कूल के दो होनहार विद्यार्थियों की पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया। इस शो का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण व्यास,राजस्थान ललित कला अकादमी के चेयरमैन और गेस्ट ऑफ होनर, आईएएस के के पाठक जी ने किया।
स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी में दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, पुणे समेत देश के विभिन्न राज्यों से 33 कलाकार शिरकत कर रहे हैं। शो में 70 पेंटिंग्स और 2 स्कल्पचर प्रदर्शित किये गए हैं। ये शो 17 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगा। इस ग्रुप शो की क्यूरेटर अदिति अग्रवाल ( फेदर आर्टिस्ट) और इरा टाक ( राइटर-आर्टिस्ट ) हैं।
डॉ वोहरा ने बताया कि बीकानेर से बाफना स्कूल के दो विद्यार्थी दिव्या कोठारी, देवांशु सोनी की बनाई पेंटिंग्स को यहां प्रदर्शित किया गया है जो स्कूल के लिए गर्व की बात है। इन दोनों विद्यार्थियों की बनाई पेंटिंग्स की सराहना उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने की। मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण व्यास,राजस्थान ललित कला अकादमी के चेयरमैन ने दोनो विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
इस शो के प्रतिभागियों में आर ए एस अधिकारी सोविला माथुर जो इस वक़्त अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, के पद पर आसीन हैं, भी इस कला प्रदर्शनी में भाग ले रहीं हैं। लिम्का अवार्डेड कठपुतली कलाकार वृंदा हल्दिया, ने इस बार अपनी कठपुतली के द्वारा नारी के त्रिदेवी रूप को कैनवास पर उतारा हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की पुत्रवधु हिमांशी गहलोत भी इस कला प्रदर्शनी में प्रतिभागी के रूप में शामिल हैं, जिनकी पेंटिंग नेशनल बर्ड मोर पर आधारित है।