Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

जेईई में सिंथेसिस के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बीकानेर । पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक मनोज कुमार बजाज के अनुसार जेईई मैन के जून एटैम्प्ट में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें 12वीं के साथ स्नेह राठी ने 99.311 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता ओमप्रकाश व्यवसायी व माता इंद्रा देवी गृहणी है। तुषार चंदन ने भी 12वीं के साथ 99.21 पर्सेन्टाइल प्राप्त किए है। इनके पिता धनराज मेघवाल लैब टेक्निशियन व माता मूमल गंधेर अध्यापिका है। इनके अलावा 12वीं के साथ अन्य उच्च अंक वाले विद्यार्थियों में देवकिशोर व्यास ने 97.80, अनम सुथार ने 96.57, तनव सुथार ने 96.20, अर्णव गोस्वामी ने 94.10, पर्सेन्टाइल प्राप्त किए है।
98 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में रिया शर्मा, देशनोक के योगेश देपावत, आयुष चौहान, शिवराज बिश्नोई, सुचिता कुमारी है। इसी प्रकार 97 से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में अंशुमान सिंह, बज्जू के रवि चारण, श्रीगंगानगर की जांशी बिश्नोई, संगीता बिश्नोई, नेहा गोदारा, नागौर की अक्षिता बेनीवाल, मानसी सेवग है। ऐसे ही अंक 96 से अधिक अंजली चारण, रक्षा सिद्ध, अमित कुमार हैं तथा अन्य उच्च अंक प्राप्त करने वालों मंे प्रियांशु देपावत, वैभव चारण, नागौर के बेगाराम और निखिल राजपुरोहित है।
विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया। सभी गुरूजनों ने बच्चों को जुलाई में सैकंड एटैम्प्ट के लिए कठोर परिश्रम की सलाह दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
फोटो संलग्न:-

1. स्नेह राठी
2. तुषार चंदन

Click to listen highlighted text!