अभिनव न्यूज, सीकर। रींगस थाना क्षेत्र के श्रीमाधोपुर मार्ग स्थित चिलावली गांव के पास कार असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. जिसमें कार सवार छह महिला व पुरुष घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंभा भी टूट गया। गनीमत रही कि पोल नीचे नहीं गिरा, नहीं तो हादसा हो सकता था। एएसआई रंगलाल मीणा ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलने पर वे जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घायलों को क्षतिग्रस्त कार से निकालकर इलाज के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
कार की चपेट में आने से उत्तर प्रदेश निवासी मुनेश (45), राजेश (40), रेखा (32), आरुषि (33) समेत छह लोग घायल हो गए। ,
साथ ही क्षतिग्रस्त कार को मौके पर ही हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया। मामले को लेकर किसी की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से क्षतिग्रस्त कार को थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि घायल कार सवारों से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग कार से उत्तर प्रदेश से खाटूश्यामजी के यहां बाबा श्याम के दर्शन करने आ रहे थे, लेकिन बीच में ही हादसा हो गया.