Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

गौमाता के लिए गौशाला में आयोजित हुआ छप्पन भोग कार्यक्रम

अभिनव न्यूज, बीकानेर। गोपाष्टमी के अवसर पर गोमाता को श्रेष्ठ व उत्तम सब्जियों का छप्पन भोग बीकानेर की गंगा जुबली पिजंरा प्रोल गौशाला के आंगन में मनाया गया।कार्यक्रम संत पूज्य दाताश्री रामेश्वरानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। कथावाचक गोवत्स आशीष महाराज ने छप्पन भोग की महिमा बताते हुए कहा कि हम गौ माता को आज से कोई जूठन नहीं डालेंगे और अन्य गोमाता के साथ हम मां जैसा ही व्यवहार करेंगे। ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम सागर बीकानेर के संयोजक गोवत्स पं आशुतोष शास्त्री ने बताया कि इस छप्पन भोग कार्यक्रम में गो भक्त देवकिशन चांडक भी मौजूद रहे एवं ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम सागर बीकानेर के सचिव संत योगिस्वरूपानन्द भूरमल शास्त्री और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम लगातार पांचवीं बार किया गया है। इससे पहले प्रथम बार आश्रम से शुरूआत की गई फिर द्वितीय बार नोखा से, तृतीय बार करणी गोशाला देशनोक, चतुर्थ बार नापासर व पांचवीं बार श्री गंगा जुबली पिजंरा प्रोल गौशाला में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आने वाले साल में गोपाष्टमी पर अलग -अलग गौशाला में निरन्तर प्रयास रहेगा
गो भक्तों ने पूरे विश्व में एक मांग उठाई है कि सब भगवान के छप्पन भोग लगता है तो क्यों न सुरभि गौमाता के लिए गोपाष्टमी के दिव्य पावन पर्व पर छप्पन भोग लगाया जाए।

Click to listen highlighted text!