Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

गांव में शराब ठेके का विरोध:महिलाएं 4 घंटे तक धरने पर बैठी,कहा – शराबी रात 2 बजे तक मचाते हैं उत्पात

अभिनव न्यूज
सीकर।
सीकर के धोद थाना इलाके के सरवड़ी गांव में शराब ठेके के विरोध में आज ग्रामीण महिलाओं ने 4 घंटे तक शराब ठेके के बाहर बैठकर धरना दिया। महिलाओं ने शराब ठेके के ताला भी लगाया। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि शराब के ठेके पर देर रात तक शराब बेची जाती है।

ऐसे में शराबी देर रात यहां उत्पात मचाते हैं। साथ ही यदि गांव का कोई शख्स वहां से गुजरता है तो उस पर पत्थर और शराब की बोतलें भी फेंकते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि शराब ठेके को यहां से हटाया जाए।

गांव निवासी कृपाल सिंह सरवड़ी ने बताया कि गांव से सीकर आने वाले रास्ते पर बाहरी साइड एक शराब का ठेका है। जहां देर रात तक शराब बिकती है। यदि पुलिस आकर शराब का ठेका बंद करवा देती है तो सेल्समैन गाड़ी में शराब रखकर बेचता है। इस बारे में कई बार आबकारी विभाग और प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुका है।

लेकिन कोई भी एक्शन नहीं हुआ। वहीं ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि शराबी रात 2 बजे तक शराब ठेके के बाहर बैठकर उत्पात मचाते हैं। यदि वहां से कोई गुजरता है तो उस पर पत्थर या शराब की बोतले फेंकते हैं। महिलाओं को उठाने की धमकी तक देते हैं।

Click to listen highlighted text!