Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

3 हजार में बैंक खाते खुलाते 13 हजार में बेचते:सगे भाई गिरफ्तार, चाय की थड़ी पर बनाते थे कॉलेज के छात्रों को शिकार

अभिनव न्यूज
जयपुर
पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी की टीम ने शातिर ठग दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया हैं। ये बदमाश शहर की बड़ी-बड़ी कॉलेजों के बाहर चाय की थड़ी पर बैठ कर युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देते। जिसके बाद ये बदमाश इन छात्रों को 3हजार रुपए देकर बैंक खाते खुलाते। बाद में उन खातों को साइबर ठगों को 13हजार रुपए में बेच दिया करते थे। इन खातों में मेव गैंग द्वारा सेक्सटॉर्शन और ओएलएक्स पर धोखाधड़ी के शिकार किए हुए लोगों का पैसा आता। जिन्हे यह बदमाश आसानी से निकाल लिया करते थे।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन में बताया कि दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 अप्रैल को थाना जवाहर नगर क्षेत्र में फर्जी तरीके से एटीएम तैयार कर दिन में 10-12 लाख रुपए एटीएम से निकालने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रेड के दौरान इन बदमाशों के पास से 11.73 लाख जब्त किये थे।

मामले में सीआईडी जयपुर, भरतपुर और कोटा पुलिस द्वारा अब तक कुल गैंग के 15 बदमाशों को पुलिस पकड़ चुकी हैं।सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम लगातार इन गैंग के गिरोह पर नजर रखे हुए थी। जिस पर पुलिस को इन दो बदमाश बाइयों के बारे में पता चला जिस पर पुलिस ने रेड कर इन्हे गिरफ्तार किया।

डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि एएसपी हरिराम कुमावत के सुपरविजन में टीम को आदित्य जांगिड़ (24) और उसके भाई रवि जांगिड़ (21) निवासी थाना खेड़ली जिला अलवर हाल जयपुर के बारे में सूचना मिली। सूचना पर इनके बारे में जानकारी हासिल की गई और उन पर निरंतर सीआईडी टीम द्वारा नजर रखी गई।

टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी आदित्य जांगिड़ अलवर में टेलीपरफारमेंस कंपनी में कस्टमर केयर पर करीब 2 साल काम कर चुका है। फिलहाल जयपुर में जगतपुरा में कॉलेज के पास चाय की दुकान पर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कॉलेज के छात्रों से संपर्क कर उन्हें ट्रेडिंग के काम के बारे में बताता और काम के लिए प्रेरित कर मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप से संपर्क करता।

ये दोनों बदमाश छात्रों से खाता खुलवा अपनी गैंग के सरगना असलम फौजी निवासी नगर से टेलीपरफारमेंस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का नियुक्ति प्रस्ताव पत्र फर्जी तरीके से बनवा उनसे बैंक में खाता खुलवा बैंक खाते के दस्तावेज, चेक बुक, एटीएम, एटीएम पिन आदि का लिफाफा प्राप्त कर सेक्सटॉर्शन ओर ओएलएक्स पर धोखाधड़ी करने वाले ठगों को 13000 में बेच देता।

दोनों साइबर ठगों के पास से पुलिस टीम को 9 बैंक खातेदारों के खाते किट, 7 अन्य बैंकों के चेक, 24 अन्य बैंक खातों का विवरण तथा अन्य जरूरी दस्तावेज और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। इस कार्रवाई में एएसआई दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेलल शाहिद अली की विशेष भूमिका के साथ तकनीकी सहायता में रविन्द्र सिंह की अच्छी भूमिका रही। ​​​​​​

Click to listen highlighted text!