Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

नौकरी का खुला पिटारा, 42 हजार पदों पर होगी होमगार्ड की भर्ती

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। यूपी में खली पड़े 42 हजार होमगार्ड के पदों पर जल्द भर्ती होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो चरणों में भर्ती को पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथा ही योगी ने कहा कि सभी होमगार्डों को आपदा मित्र का प्रशिक्षण भी कराया जाए।

मुख्यमंत्री शनिवार को होमगार्ड्स विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से तैनात आपदा मित्र के रूप में हमारे पास पहले से ही कुशल लोग है। हमें इनका सदुपयोग करना चाहिए। आपदा मित्रों का प्रशिक्षण करावाकर उन्हें होमगार्ड के रूप में तैनात करना चाहिए।

‘आपदाकाल में होमगार्ड स्वयंसेवकों का रहा है बहुत सहयोग’

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से समन्वय स्थापित करते हुए विधिक परामर्श प्राप्त कर नियमावली तैयार की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था का विषय हो अथवा आपदाकाल में जनसामान्य के सहयोग का अवसर, होमगार्ड स्वयंसेवकों ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन किया है। होमगार्ड स्वयंसेवकों की सेवाभावना सराहनीय है।

Click to listen highlighted text!