अभिनव न्यूज
अजमेर: ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शातिर बदमाश आए दिन भोले-भाले लोगों को झांसा देकर उनके खाते से लाखों रुपए की नगदी को पलभर में निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाने में दर्ज हुआ है। जिसमें एक युवती के खाते से बदमाशों ने 4 लाख रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया।
पुलिस के अनुसार परिवादी मोहाली, पंजाब हाल ओसवाली मोहल्ला, मदनगंज- किशनगढ़ निवासी प्रियंका अग्रवाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात बदमाश ने उन्हें फोन पर एक मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उन्हें बातों में उलझा लिया। उसी दौरान बदमाश ने उनसे कुछ जानकारी लेकर उनके खाते से 4 लाख रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया। जिसके संबंध में जानकारी होते ही उन्हें धोखाधड़ी का आभास हो गया। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धोखाधड़ी व धमकाने सहित आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।